
मेटाडोर ने बुलेरो को चालक की ओर ठोकर मारी। जिसके कारण चालक के ठीक पीछे दरवाजे के पास बैठी महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना डायल १०० को दी गई। मेटाडोर चालक घटना के बाद गाडी लेकर मौके से भाग खडा हुआ और वाहन मालिक के घर गाडी खडी कर फरार हो गया। किसी अन्य के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
प्रत्यक्षदर्शियों और बुलेरो में सवार अन्य लोगों के बयान के आधार पर गाडी की पहचान कर ली गई है। कोतवाली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।