![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj-RJbIGFfTD3GJm1_avFSR_1WkEjkI2hAKyxchWfy_KP2tNDUZx-UDvhSYzuURpErzx7sUA8qutwerIAseqk2IpGDvMgZCgxSIdXenm9BilS6T_la1nhio12G5UtHzZcuxuNzpBEf1ftg/w800-h800/karmachari+samachar+%2528new%2529.png)
जिन्होंने दसवीं बारहवी उत्तीर्ण नहीं किया है तथा पुरानी पद्धति के आधार पर मैट्रिक उर्त्तीण है वे सभी बीपीपी कार्यक्रम में प्रवेश लेकर एवं पूर्ण स्नातक कार्यक्रम में प्रवेश लेकर बी.ए., बी.काम.,बी.एस.डब्ल्यू. एवं अन्य कार्यक्रम इग्नू के माध्यम से पूर्ण कर सकते है.
बीपीपी कार्यक्रम में प्रवेश हेतु योग्यता 18 वर्ष की आयु पूर्ण होना अनिवार्य है कार्यक्रम की फीस एक हजार रूपये निर्धारित की गई है।