अमेरिका| राष्ट्रपति प्रत्याशी की सभा में हड़कंप, बीच भाषण से हटाए गए ट्रंप

रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की चुनावी रैली में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक संदिग्ध बंदूकधारी के रैली में घुसने की खबर आई। निवेदा में डोनाल्ड ट्रंप की एक चुनावी सभा के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति के प्रवेश करने से अफरातफरी मच गई।

भाषण दे रहे ट्रंप को सुरक्षा बलों ने तुरंत स्टेज से हटा दिया। हालांकि संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ। पहले खबर आई थी कि ट्रंप की रैली में घुसे संदिग्ध के पास बंदूक है, हालांकि तलाशी के दौरान उसके पास से कुछ नहीं मिला।

अमेरिकी चुनाव को 48 घंटे बाकी हैं। ऐसे में ट्रंप ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। चुनावी तैयारियां जोरों पर हैं और दोनों ही उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि आतंकी संगठन अलकायदा अमेरिकी चुनाव से आस-पास आतंकी हमला कर सकता है। हालांकि अमेरिका का कहना है कि वो किसी भी खतरे को लेकर सचेत है।
( आप पढ़ रहे हैं bhopalsamachar.com हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!