
क्राइम ब्रांच ने कुख्यात दलाल सागर उर्फ सेंडो पिता बालकिशन जैन निवासी गुलाबबाग कॉलोनी को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार कर लसूड़िया पुलिस को सौंपा था। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ में सेंडो ने बताया उसका नेटवर्क दिल्ली, मुंबई, उड़िसा, हरियाणा, राजस्थान सहित कई राज्यों में फैला हुआ है।
इन राज्यों की लड़कियां और दलाल संपर्क में रहते हैं। लड़की का फोटो देखने के बाद उसे ठेके पर इंदौर बुला लेता था। इनकी वह वॉट्सएप पर डिस्पले पिक्चर (डीपी) लगा लेता था। ग्राहक डीपी देख कर लड़की पंसद कर लेते थे। सागर अपना नेटवर्क फैलाने में भाई कालू और दिल्ली की गर्लफ्रेंड की भी मदद लेता था। पुलिस के अनुसार सागर करीब 3 साल से इस धंधे में लिप्त है।