
वहीं, दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में अपने 50,000 रुपये जमा कराने के लिए कतार में खड़े 49 साल के व्यक्ति की भी मौत हो गई। उत्तम नगर निवासी सतीश कुमार अपने दोस्तों के साथ ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की शाखा के बाहर लाइन में खड़े थे। इसी दौरान वह गिर कर बेहोश हो गए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बैंक के बाहर लाइन में खड़े होने के दौरान वह अचानक बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी जेब से 50,000 रुपये मिले। डॉक्टर का कहना है कि मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा।