
विरोध करने की कोशिश करने पर बदमाशों ने उनके सिर पर बंदूक तान दी और बच्चों को उठा ले जाने की धमकी भी दी। इसके बाद उन्होंने उनके सामने ही सभी अलमारियों से सामान खंगालते हुए सोने-चांदी के जेवर और नगदी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से भाग निकले। जैसे-तैसे हर्षवर्धन शुक्ल ने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी.।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचेे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। हालांकि, अभी तक उन्हें कोई कामयाबी हासिल नहीं हो सकी है।