भोपाल छठ पूजा में कांग्रेसी ठुमके, विवाद

भोपाल। राजधानी में पिछले कई सालों से आयोजित 'छठ पूजा' के दौरान पहली बार फिल्मी गानों पर बाहर से बुलाई गईं डांसरों के ठुमके लगाने पर हंगामा हो गया। हालांकि बाद में इन्हीं डांसरों ने भक्ति गानों पर डांस किया। अब यह डांस शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

युवक कांग्रेस नेता कृष्णा घाटगे मित्र मंडल ने रविवार रात बड़े तालाब के किनारे मंच बनाकर लोकगीत और लोकनृत्य का आयोजन किया था। इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और पीसी शर्मा सहित कांग्रेस के कुछ पार्षद मौजूद थे। ये नेता जैसे ही मंच से उतरे, आयोजक ने बाहर से बुलाई गईं डांसरों को फिल्मी गानों पर ठुमके लगवाना शुरू कर दिया। 

जब डांसरों के फिल्मी लटके-झटके अश्लील होने लगे, तो वहां मौजूद लोगों ने हंगामा मचा दिया। लोगों की आपत्ति के कारण डांसर डरके मारे मंच के पीछे चली गईं। बाद में उन्होंने भजनों पर डांस किया।
( पढ़ते रहिए bhopal samachar हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!