हैदराबाद। क्या कोई मां अपनी बेटियों का बलात्कार करा सकती है..? आप और हम सोच नहीं सकते लेकिन ऐसा हुआ है। मैलारदेवपल्ली इलाके में जुड़वां बहनों से बलात्कार मामले में हैरान और घृणा करने वाला खुलासा हुआ है। एक महिला कई लोगों से अवैध संबंध स्थापित करती थी। फिर अपनी 8 साल की जुड़वा बेटियों का भी रेप करवाने लगी। वो खुद अपने सामने अपनी बेटियों का रेप करवाती थी। यह सिलसिला 2 साल तक चला। रेप करने वालों में पीड़ित बच्चियों का भाई भी शामिल था।
मां की मिलीभगत से आठ साल की इन दोनों बच्चियों के साथ उनके बड़े भाई सहित कई लोगों ने पिछले कुछ साल से कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया। पुलिस ने अब तक पीड़िताओं की मां, जफर नामक एक आदमी, एक ऑटो ड्राइवर एवं एक फैक्टरी मालिक को गिरफ्तार किया है। जफर के 16 वर्षीय बेटे को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है।
पुलिस ने बताया, ‘‘मामले में अब तक हुए खुलासे में पता चला कि यह परिवार करीब पांच वर्ष पहले यहां के बडवेल रेलवे स्टेशन के पास रहता था और करीब दो साल पहले वहां से वे कातेदन आ गए। इसके अलावा पीड़िताओं की मां ने कई लोगों के साथ अवैध संबंध बनाए।’’