
बार एसोसिएशन के सदस्य व अधिवक्तागण लंबे समय से हाईकोर्ट परिसर में फ्री वाईफाई जोन की मांग कर रहे थे। फ्री वाई-फाई के लिए हाईकोर्ट के सिल्वर जुबली हाल में वाई-फाई जोन बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक फिलहाल फ्री वाई-फाई की सुविधा हाईकोर्ट के वकील को दी गई है। जल्द ही यह सुविधा प्रदेश के सभी वकीलों को मिल सकेगी।