नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर शहीदों का अपमान करने का आरोप लगाया है। बुधवार को जैसे ही संसद की कार्रवाई शुरू हुई, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों सदनों की कार्रवाई स्थगित कर दी गई।
संसद भवन से बाहर आते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, संसद में नियम है कि जब भी किसी की मृत्यु होती है, तो हम उनका आदर करते हैं। आज पहली बार हमारे जो सैनिक शहीद हुए हैं, उनका आदर नहीं किया गया। इसलिए हमारी पार्टी और अन्य विपक्ष ने वॉकआउट किया है।
वहीं राहुल के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि स्पीकर ने बताया कि नगरोटा में कॉम्बिंग ऑपरेशन अभी चल रहा है। इस कार्रवाई के समाप्त होने के बाद शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।