
भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मध्य पहला वनडे मैच 13 जुलाई 1974 को हेडिंग्ले ,लीड्स में खेला गया था जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था और भारत इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 4 मैच हारा था फिर भारत ने जीत का खाता खोला था।
अब तक हुए 93 मैचों में भारत ने 50 जीते है और इंग्लैंड ने 38 मैचों में बाजी मारी है जबकि कुल 2 मैच टाई रहे है और मात्र 3 मैच ऐसे रहे है जिसका कोई परिणाम नहीं निकल पाया यानी मैच रद्द रहे।
15 जनवरी 2017 से भारत इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलेगा अगर इन तीनों मैचों में भी भारत बाजी मारता है तो इंग्लैंड को जीत के मामले में काफी पीछे छोड़ देगा।
पिछले 10 मैच का लेखा जोखा :-
भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले 10 मैचों में भारतीय टीम के प्रदर्शन इंग्लैंड की बजाय अच्छा रहा है । इन 10 मैचों में भारत ने 6 जीत हासिल की है जबकि इंग्लैंड ने 4 ,हालांकि इन 10 मैचों के आखिरी 3 मैच इंग्लैंड के ही नाम रहे है । आखिरी वनडे मैच 30 जनवरी 2015 को पर्थ में खेला गया था ।
यानी 15 जनवरी 2017 को भारत इंग्लैंड के खिलाफ लगभग साढ़े 23 महीने बाद वनडे मैच खेलने जा रहा है वो भी भारत में ।
पिछले 10 मैचों में सिर्फ दो मैच भारत में आयोजित किये गए और बाकी 8 मैच इंग्लैंड के ही क्रिकेट मैदानों पर आयोजित किये गए ।
सबसे बड़ी जीत इंग्लैंड के नाम :-
भारत और इंग्लैंड के बीच रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत इंग्लैंड टीम के नाम है जब इंग्लैंड ने 07 जून 1975 को 202 रनों से जीता था । जबकि भारतीय टीम के नाम 158 रनों से जीत है यह जीत भारत ने 2008 में राजकोट में हासिल की थी ।
इन 93 मैचों में अब तक 45 मैचों का आयोजन भारतीय शहरों में किया जा चुका है जिसमें भारत ने 29 और इंग्लैंड ने महज 15 मैच जीते है । जबकि अब इन 3 मैचों को जोड़ेंगे तो कुल 48 मैच हो जाएंगे ,हालांकि अर्द्धशतक से अभी भी 2 मैच कम है।