
लोग इस लड़की के खूबसूरती की तारीफ करते हुए कमेंट कर रहे हैं कि गांव की यह लड़की कई मॉडल्स को टक्कर दे सकती है। चीन में लोग फैशन एजेंसीज को उसे हायर करने की सलाह दे रहे हैं।
आपको बता दें कि पिछले दिनों पाकिस्तान का एक चायवाला अरशद खान सोशल मीडिया पर छाया हुआ था। उसके कुछ ही दीन बाद नेपाल की एक सब्जीवाली की फोटोज वायरल हुई थी। लड़की की ये फोटोज #tarkariwali हैशटैग के साथ नेपाल के लोगों तक पहुंची। फोटोज में एक खूबसूरत सी लड़की नेपाल की एक मार्केट में सब्जी बेचती नजर आ रही है। उसकी दो फोटोज ही सामने आई हैं। ( पढ़ते रहिए bhopal samachar हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)