नोटबंदी पर भारत बंद: पढ़िए देश में कहां क्या हुआ

नई दिल्ली। नोटबंदी को लेकर विपक्ष सड़क से संसद तक लामबंद है। सोमवार को लेफ्ट 12 घंटे का भारत बंद बुलाया, जिसका समर्थन समाजवादी पार्टी, आरजेडी कर रही है। वहीं कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस जन आक्रोश दिवस मना रही है।

एक नजर में भारत बंद का असर
कोलकाता में टीएमसी ने आक्रोश मार्च निकाला। प.बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आक्रोश मार्च में शामिल हुई। प्रदर्शन के दौरान ममता ने कहा कि नोटबंदी से बाजार, सिनेमा, थियेटर सबकुछ प्रभावित हुआ है। लेकिन पीएम मोदी को इससे कोई चिंता नहीं है।

इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक भगवान की तरह आये और नोटबंदी के फैसले का एलान कर दिया। किसी से पूछा नहीं कि किसे 500 व 1000 रुपये के नोट की जरूरत है और नोटबंदी का फैसला ले लिया।
मुंबई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के खिलाफ जनआक्रोश रैली निकाला। 
कोलकाता में टीएमसी नेता और कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकाला
पटना में कांग्रेस ने जनआक्रोश रैली निकाला
दरभंगा में सीपीआई (माले) के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोकर प्रदर्शन किया।
इलाहाबाद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और दुकानों को बंद कराया।
कोलकाता में लेफ्ट के 12 घंटे बंद के बावजूद लोगों का दिनचर्या सामान्य तरीके से चल रहा है। बाजार में रोजना की तरह चहलकदमी है।
जम्मू में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।
चेन्नई में एमके स्टालिन और डीएमके कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।
तिरुवनंतपुरम में लेफ्ट ने 12 घंटे का बंद किया है। यहां पर दुकान बंद कराया गया है। सड़के सूनी दिखाई दे रही है।
दिल्ली में पांडवनगर का बाजार सोमवार को बंद रहता है, लेकिन नोटबंदी के समर्थन में ये बाजार आज खुला रखा गया है।
त्रिपुरा में माकपा के नेतृत्व में वाम दलों ने बंद किया। बंद के कारण सरकारी और अर्ध सरकारी, निजी कार्यालय, बैंक, शैक्षिक संस्थान, दुकान और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं। सुरक्षा बलों के वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहन सड़कों से नदारद हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });