
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाना पुलिस को कैलाश नगर में एक शख्स के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को फंदे पर से उतारते हुए कब्जे में ले लिया।
घटनास्थल की जांच करने पर पुलिस को कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे इस खौफनाक कदम के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। आत्महत्या का कारण जानने के लिए पुलिस ने रिश्तेदारों और आसपास के लोगों से पूछताछ करना शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान महेन्द्र सिंह बघेल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महेन्द्र सिंह नालछा में बतौर राजस्व निरीक्षक पदस्थ था। घटना के बारे में पुलिस मृतक के सह-कर्मियों के बयान लेने की भी तैयारी कर रही है।