सारा देश लाइन में लगा है, सोनिया प्रियंका शिमला में

शिमला। नोटबंदी के बाद इधर आम जनता बैंक और एटीएम की लाइन में है। किल्लत के कारण बकायादार, देनदारों की लाइन में हैं। विरोधी नोटबंदी वापस कराने के लिए के लिए लाइन में हैं और विपक्षी विरोध के कारण मोदी सरकार भी संसद की लाइन में है, लेकिन कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं कांग्रेसियों की उम्मीद की किरण प्रियंका वाड्रा शिमला में थीं।

सोनिया गांधी गुरुवार सुबह शिमला के कुफरी पहुंची। कुफरी में कुछ देर रूकने के बाद वो छराबड़ा पहुंची जहां उन्‍होंने बेटी प्रियंका वाड्रा के बन रहे नए आशियाने को देखा तथा उसके बाद होटल चली गई। इस दौरान उनकी बेटी प्रियंका वाड्रा भी साथ थीं।

जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी अपनी बेटी के साथ सुबह हेलीकाप्टर के माध्यम से शिमला पहुंच थीं। कल्याणी हेलीपैड में उतरने के बाद कुछ देर तक प्रियंका वाड्रा के बन रहे मकान को देखने पहुंची। यह पूरी तरह उनका न‍िजी दौरा है तथा कुछ देर बाद वह वापस द‍िल्‍ली के लिए रवाना भी हो गईं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });