
औबेदुल्लागंज थाना पुलिस के अनुसार ग्रामीणों ने खासरोद गांव में खेत में एक लड़की का जली हुई हालत में शव मिलने की सूचना दी थी। लड़की का शव बुरी तरह झुलसे होने की वजह से अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की मदद भी ली जा रही है। साथ ही पुलिस आसपास के इलाकों में सूचना पहुंचाकर लड़की की शिनाख्ती की कोशिशों में जुटी हैं।
एसपी जगत सिंह राजपूत भी मौके पर पहुंच गए हैं। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद उन्होंने अफसरों को कुछ बिंदुओं के आधार पर जांच करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा आसपास के जिलों में भी पुलिस को सूचित कर किसी लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी मांगी गई है।