
बच्चों को उठाने की धमकी दे रही कंपनियां
अपनी शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाओं ने बताया कि शहर में संचालित चिटफंड कंपनियों ने पहले तो उन्हें स्व सहायता समूह गठित करने के लिए राशि उपलब्ध करवाई. लेकिन इसके बाद वो उन पर 20 % से अधिक ब्याज देने के लिए दबाव बनाने लगे.
वसूली नहीं करने पर कंपनियों ने महिलाओं को उनके बच्चे उठाने की धमकी भी दी, जिस वजह से सभी दहशत में हैं. इसी वजह से हजारों की तादाद में महिलाएं खुद को चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची. ( पढ़ते रहिए bhopal samachar हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)