
मामला छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा में एसबीआई बैंक का है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि महिलाओं पर पुलिस का कहर टूट पड़ा। लाइन में खड़ी महिलाओं में से किसी ने भी कोई हरकत की तो वह पुलिसिया कहर की शिकार हो गई। लाइन क्रॉस, शोर शराबा यहां तक कि टॉयलेट के लिए लाइन से बाहर निकलकर वापस अपनी जगह लगने की कोशिश करने वाली महिलाओं को भी पीटा गया।
महिला पुलिस अधिकारी ने अनुशासन तोड़ रहीं महिलाओं को लाइन से बाहर निकाला और फिर बेरहमी से पीटा। महिलाएं नीचे गिरीं तो जूतों से पीटा और धकेल के बाहर कर दिया गया। ( पढ़ते रहिए bhopal samachar हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)