
अब्दुल बासित ने यह भी कहा कि अगर भारत चाहे तो पाकिस्तान दिसंबर में होने वाली हार्ट ऑफ एशिया समिट में इस बातचीत के लिए तैयार है। हालांकि इस दौरान बासित ने कश्मीर राग नहीं छोड़ा।
बासित ने चैनल से बात करते हुए कहा कि आज जो भी हालात हैं वो पहले भी थे और हमारे बीच जंग भी हुई लेकिन हम चाहते हैं कि दोनों के बीच रिश्ते सुधरें। हमें यह देखना चाहिए कि रिश्ते ठीक क्यों नहीं है। आप कहते हैं के दहशतगर्दी एक मुद्दा है, हम मानते हैं यह मुद्दा है लेकिन मुख्य मसला कश्मीर है।
बता दें कि दिसंबर में अमृतसर में होने वाली हार्ट ऑफ एशिया समिट में हिस्सा लेने पाकिस्तान के विदेश सचिव सरताज अजीज भारत आने वाले हैं। फिलहाल उनके इस दौरे पर भारत और पाक के बीच किसी चर्चा को लेकर कोई जानकारी नहीं है।