
यह तस्वीरें एक वेबसाइट गंडरू पोस्ट के फोटोग्राफर रूपचंद्र महारजन ने ली हैं। पोस्ट के अनुसार सब्जीवाली इस लड़की के यह फोटो गोरखा और चैतवन के बीच बने पुल पर ली गई हैं। इन तस्वीरों में यह लड़की हल्के हरे रंग का सूट पहने नजर आ रही है। एक फोटो में जहां वो टमाटर से भरा कैरेट लेकर चल रही है वहीं दूसरी तस्वीर में वो मोबाइल फोन पर बात करती नजर आ रही है।
सोशल मीडिया में आने के बाद यूजर्स #Tarkariwali के साथ इसकी तस्वीरें जमकर शेयर कर रहे हैं और इसकी खूबसरती की भी खूब तारीफ हो रही है।