लालू प्रसाद ने नरेंद्र मोदी को 'अंकल पोड्जर' बताया

Bhopal Samachar
पटना। नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी को निशाना बना रहे राजद प्रमुख लालू यादव ने उन्‍हें शुक्रवार को अंकल पोड्जर करार दे दिया। लालू ने कहा कि उनकी (अंकल पोड्जर) की तरह ही मोदी जो काम शुरू करते हैं, वो बिगड़ जाता है। लालू ने लिखा है कि स्कूल के दिनों में उन्होंने अंकल पोड्जर की कहानी पढ़ी थी।

लालू ने कहा कि अंकल पोड्जर ने एक फोटो टांगने के उद्देश्य से दीवार में एक कील ठोकने के चक्कर में पूरी दीवार में ही छेद कर दिए। फोटो भी टेढ़ी ही टांगी। लालू ने आगे लिखा कि यह अंकल पोड्जर (पीएम मोदी) हर घर में, हर व्यवसाय में घुसकर सबका नुकसान कर रहा है। फिर भी वो आत्ममुग्धता का शिकार है कि उससे अच्छा कोई नहीं है।

लालू लिखते हैं कि मोदी, अंकल पोड्जर का रोज कर रहे हैं, इसलिए ही वो रिजर्व बैंक, वित्त मंत्रालय, सरकार, जनता, बीजेपी व किसान को परेशान करने पर तुले हुए हैं।

विदित हो कि लालू प्रसाद नोटबैन से आम जन को हो रही परेशानी को लेकर पीएम को जिम्मेदार बताते कई बयाद ने चुके हैं। बीते दिन भी उन्होंने ट्वीट कर पीएम से 12 सवाल कर उन्हें घेरा। उन्होंने पीएम के आदेश को 'तुगलकी फरमान' करार दिया।

--------------------------
Modi Ji, like Uncle Podger, over promises but under delivers. First promises to deliver everything on his own and then creates a mess 4 all
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 25, 2016
--------------------------
"अंकल पोड्जर" ने एक फोटो टाँगने के उद्देश्य से दिवार में एक कील ठोकने के चक्कर में पूरी दिवार में ही छेद कर दिए। फोटो भी डेढ़ी ही टाँगी।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 25, 2016
--------------------------
यह अंकल पोड्जर हर घर में, हर व्यवसाय में घुसकर सबका नुकसान कर रहा है। फिर भी वो आत्म मुग्धता का शिकार है कि उससे अच्छा कोई नहीं है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 25, 2016
--------------------------
मोदी जी देश के "अंकल पोड्जर" है। जो किसी काम को आरंभ करते है लेकिन अंत में वह काम बुरी तरह बिगड़ जाता है। फिर दोष औरों को देते है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 25, 2016

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!