
मामला कोटा के स्थानीय नगर पालिका बोर्ड की अध्यक्ष पिंकी साहू के पति जितेन्द्र साहू को घूस लेने के आरोप में सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। कुछ घंटों के बाद इस पूरे मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में पिंकी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
बरन के सर्किल इनचार्ज (सीआई) एसीबी नीरज गुप्ता ने बताया कि भूमि रूपांतरण के लिए आवेदन करने वाले राजमल सोनी से साहू (29) ने 15 लाख रुपए घूस मांगी था। सोनी एक आवासीय कॉलोनी बनाने की योजना बना रहा था।
इस पूरे मामले में उसकी भूमिका काफी संदिग्ध रही क्योंकि उसने सोनी को अपने पति से मिलने की सलाह दी थी। उन्होंने बताया, ‘पिंकी ने सोनी से कहा था कि उसके पति उसका पूरा काम देखते हैं. पिंकी की संदिग्ध संलिप्तता को लेकर एक जांच की जा रही है.’ एक-एक लाख की किस्त में साहू पहले ही दो लाख रुपए ले चुका थे और वह शेष राशि लेते समय पकड़ा गया।