
अपराध शाखा के ज्वाइंट सीपी रविंद्र यादव ने बताया कि दोनों व्यक्तियों की पहचान अजीत पाल सिंह और राजेंद्र पाल सिंह के तौर पर हुई है। दोनों ही लोग पीतमपुरा के दुधियाल अपार्टमेंट के रहने वाले हैं। इंटरस्टेट सेल के एसीपी संजय सेहरावत और एसआई संदीप यादव को इस बारे में टिप मिली थी कि दो लोग निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर आने वाले हैं। जिसके बाद इन दोनों को पकड़ लिया गया।
पुलिस के सूत्रों ने बताया कि अब तक की पूछताछ में दोनों ने बताया कि ये लोग 22 नवंबर को मुंबई फ्लाइट से गए थे. ये लोग पीतमपुरा में ही रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ काम करते हैं। पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक इस बारे में आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है. ज्वाइंट सीपी रविंद्र यादव के मुताबिक जिसके लिए पैसे लाए गए थे उसकी पहचान संजय मलिक के तौर पर हुई है. वह फरार है.।