
जानकारी के मुताबिक, पन्ना कोतवाली थाना के रानीबाग में एक शिक्षक ने ट्रांसफर होने की वजह से अपने आपको आग लगा ली। उसे परिजन जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों की मानें तो शिक्षक एक पैर से विकलांग था। वो ककरहटी के ग्राम समाना के स्कूल में पदस्थ था, लेकिन कुछ दिनों पहले उसका स्थानांतरण अमानगंज के ग्राम कोनी कर दिया गया।
स्कूल के दूर होने और विकलांगता के कारण वहां आने-जाने में दिक्कत के कारण वो काफी परेशान रहने लगा था। इसी से दुखी होकर उसने आत्महत्या कर ली। वहीं मामले में जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. मिश्रा का कहना है कि मृतक को अगर ट्रांसफर से कोई समस्या थी तो उसे वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करनी चाहिए थी। विभाग के जरिए निश्चित ही उसकी मदद की जाती। फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में ले लिया है, जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।