
ममता बनर्जी ने नोटबंदी का समर्थन करने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर इशारों में बड़ा हमला बोला. ममता ने कहा कि नोटबंदी पर जो लोग उनका समर्थन नहीं कर रहे हैं, वे गद्दार हैं. हालांकि ममता ने नीतीश का नाम नहीं लिया, पर बिहार की राजधानी में आकर ऐसा बयान दिए जाने को स्वाभाविक तौर पर नीतीश से ही जोड़ कर देखा जा रहा है.
ममता ने कहा कि जो पार्टियां नोटबंदी के मुद्दे हमारा समर्थन कर रही हैं, मैं उन्हें शुक्रिया अदा करती हूं और जो समर्थन नहीं कर रहे हैं वे गद्दार हैं. सीएम ने कहा कि मौजूदा हालात आपातकाल से भी बदतर हैं, यह आर्थिक आपातकाल है. उन्होंने कहा, 'भीख मांग कर खाएंगे, सड़क पर रहेंगे पर आपका पैसा नहीं चाहिए.' तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ने कहा, 'दिक्कत के समय घर की महिला बचत करती है, मोदी ने सब ले लिया. यह स्त्रीधन और स्त्री शक्ति का अपमान है.'