
गौरतलब है कि जिले की बहुचर्चित फर्जी डीडी से शराब ठेके मामले में लोकायुक्त ने कटनी कलेक्टर और जिला आबकारी अधिकारी पर मामला दर्ज कर लिया था। कलेक्टर प्रकाश चन्द्र जांगरे और जिला आबकारी अधिकारी आरसी त्रिवेदी के विरुद्ध लोकायुक्त ने 7 व 13 बी के तहत एफआईआर दर्ज की है।
इन दोनों पर आरोप है कि दोनों अफसरों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए ठेकेदारों से मिलीभगत करके अमानत राशि के रूप में फर्जी डीडी लगवाई थी। जिससे शासन को सात करोड़ से अधिक राजस्व की हानि हुई थी। जिसके चलते शराब का ठेका निरस्त करना पड़ा था। इसके पहले दोषी बैंक अधिकारियों पर मामला दर्ज कर लिया गया था और मामला दर्ज होने के बाद अधिकारी को निलम्बित किया गया था। ( पढ़ते रहिए bhopal samachar हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)