
घटना बरदौहा गांव की है। गांव के सरपंच नोने लाल पटेल ने बताया कि सेल्समैन काफी दिनों से ग्रामीणों को राशन नहीं दे रहा था। ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से भी की, लेकिन उन्होंने इस कोई ध्यान नहीं दिया। जब भी ग्रामीण दुकान पर राशन लेने जाते तो सेल्समैन दुकान बंद करके चला जाता है। सेल्समैन सरकारी राशन की कालाबजारी कर रहा है।
सरपंच ने बताया कि पुराने नोट बंद होने का कारण लोगों के पास रुपये नहीं थे। इसलिए वो बाजार से भी राशन नहीं ले पा रहे थे। ऐसे हालात में ग्रामीणों ने सेल्समैन के पीछे दुकान का ताला तोड़कर सारा सामान लूट लिया। ( पढ़ते रहिए bhopal samachar हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)