हरिद्वार जाना चाहता है हार्दिक पटेल, हाईंकोर्ट ने हां कर दी

गुजरात की राजनीति में तूफान ला देने वाला पटेल नेता हार्दिक पटेल इन दिनों राजस्थान में नजरबंद है। उसे गुजरात की सीमा में घुसने की अनुमति नहीं है। पटेल अब अपनी नजरबंदी के लास्ट 2 महीने हरिद्वार में गुजारना चाहता है। हाईकोर्ट ने उसके निवेदन को मंजूर कर लिया, लेकिन 15 दिन के लिए। 

हाईकोर्ट ने शुक्रवार को पटेल समुदाय के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत आरक्षण की मांग करने के बाद चर्चा में आए पटेल समुदाय के नेता हार्दिक पटेल को 15 दिनों के लिए हरिद्वार जाने की अनुमति प्रदान कर दी। जुलाई में हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद से हार्दिक इस समय राजस्थान के उदयपुर में हैं। अदालत ने उसे छह महीने के लिए गुजरात से बाहर रहने की अनुमति दे दी है। 

जस्टिस ए.जे. देसाई ने बताया कि हाईकोर्ट का आदेश उदयपुर थाना में जमा कराने के बाद 15 दिनों की समयावधि शुरू होगी। हार्दिक ने आग्रह किया था कि छह महीने की अवधि के अंतिम दो महीने उसे हरिद्वार में रहने की अनुमति दी जाए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });