
घटना छतरपुर जिले सिटी कोतवाली की है जहां बस (एमपी 16 पी 0375) जो की जबलपुर से छतरपुर जा रही थी। बस कंडक्टर ने बताया कि महिला बकस्वाहा से छतरपुर आने के लिए बस पर सवार हुई थी। छतरपुर स्टॉप पर जब महिला नही उतरी तो उसे कुछ शक हुआ।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को एंबुलेंस भेजा। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत महिला के शव को पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भेज दिया गया है।