अलवर जिले के खेड़ली इलाके की रोनीजाथान गांव की राजस्थान ग्रामीण बैंक पर शुक्रवार को बैंक खुलने के बाद लाइन में लगा एक युवक बैंक कर्मचारियों से नोट निकालने को लेकर उलझ गया.इसके बाद वह बैंक शाखा परिसर में घुस गया और बैंक में मौजूद उपभोक्ताओं, प्रबंधक और कर्मचारियों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी. गुस्साए युवक ने बैंक के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया.
बैंक के मुख्य दरवाजे पर ताला लगाने के बाद वहां से चाबी लेकर भाग गया, उसकी इस हरकत से बैंक कर्मचारी घबड़ा गए और बैंक के अंदर से पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद खेड़ली से पुलिस गांव में पहुंची और कटर से बैंक का ताला काटकर ग्राहकों और बैंक कर्मचारियों को बाहर निकाला.
इस मामले में बैंक प्रबंधक शिवराम मीना ने बताया जोगेन्द्र नामक युवक लाइन में लगा था जो कि ग्राहकों से उलझ रहा था, बाद में एक बैंक कर्मचारी से उलझ गया और शाखा के अंदर आकर झगड़े पर उतारू हो गया. इसके बाद ग्राहकों के साथ सभी कर्मचारियों को ताला लगाकर बंद कर भाग गया और मुख्य गेट की चाबी ले गया. इस मामले में बैंक द्वारा युवक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया गया.