नई दिल्ली। मोदी की नोटबंदी के खिलाफ पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है। 16 नवम्बर से शुरू होने जा रहे लोकसभा के शीतकालीन सत्र में भारी हंगामा होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि यह फैसला आम आदमी को काफी परेशान करने वाला है। वहीं एक दिव्यांग जो दिल्ली में कनॉट प्लेस एटीएम के बाहर रात 11 बजे से सुबह तक लाइन में लगा रहा, उसने भी प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है।
पीएम मोदी के नोटबंदी के समर्थन का एक नजारा देखने को मिला राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस के एक एटीम के बाहर। यहां एक दिव्यांग व्हील चेयर पर अपने नंबर का इंतजार करते हुए पूरी रात लाइन में लगा रहा। इसके बावजूद जब उससे पीएम के इस फैसले के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि वह पीएम मोदी के फैसले से खुश है। दिव्यांग का कहना है कि पीएम मोदी का यह फैसला सही है क्योंकि मोदी जो भी कर रहे हैं, देश हित में कर रहे हैं।
दिव्यांग का कहना है कि ये फैसला कुछ दिनों के लिए मुश्किल भरा हो सकता है, लेकिन हमारे भविष्य के लिए यह सही कदम है और मैं पीएम मोदी के साथ हूं। दिव्यांग ने कहा कि पीएम मोदी ने गोवा में अपने संबोधन में देश की जनता से 50 दिनों का वक्त मांगा है। दिव्यांग का कहना है चीजें सही होने में वक्त लगेगा, लेकिन हमारे भविष्य के लिए यह सही है और मैं पीएम के साथ हूं। ( पढ़ते रहिए bhopal samachar हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)