
राहुल ने पुलिस को बताया कि चीकू व मनीष गोयल के माध्यम से ऑरनम ज्वेलर्स पर पहले भी एक किलो सोना भेजा था। थाना प्रभारी संतोष सिंह यादव ने बताया कि पुलिस सोना भेजने वाले प्रदीप को गिरफ्तार कर उससे सोने के अवैध कारोबार के संबंध में पूछताछ करेगी। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपी पुराना राग ही अलाप रहे हैं।
पारस ने बताया कि प्रदीप जैन के यहां वह पहले काम करता रहा है इसलिए वह केवल व्यवहार में यह काम कर रहा था। उधर, आयकर विभाग से जुड़े सूत्राें के अनुसार, इंवेस्टिगेशन विंग के अधिकारियों ने ऑरनम ज्वेलर्स से जुड़े मामले में मार्गदर्शन के लिए भोपाल मुख्यालय को लिखा है। वहां से निर्देश प्राप्त होने के बाद आगे कोई कदम स्थानीय अधिकारी उठाएंगे।