
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीजेपी महिला मोर्चा की नेत्री जमीला खान आज बुधवार दोपहर गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह गौतम नगर इलाका स्थित यूनियन कारबाइड फैक्ट्री के समीप बसी इंद्रा नगर झुग्गी में रहती थी। गोली लगने के बाद उन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जमीला खान ने अपना दम तोड़ दिया।
हनुमानगंज सीएसपी ग्लेडविन एडवर्ड कार ने बताया कि बुधवार दोपहर इंद्रा नगर झुग्गी गौतम नगर निवासी बीजेपी नेत्री जमीला खान अपने घर में बेहोश पाई गई। जब उनका बेटा घर पहुंचा, तो मां को इस अवस्था में देखकर इलाज कराने के लिए हमीदिया अस्पताल ले गया। हमीदिया ले जाने पर एक्स—रे के दौरान जमीला बी के कंधे में गोली पाई गई।
सीएसपी ग्लेडविन एडवर्ड कार का कहना है कि अस्पताल पहुंचने पर इलाज के दौरान जमीला खान ने दम तोड़ दिया।