
दोपहर करीब साढ़े 12 बजे वे दफ्तर से निकले थे तभी रास्ते में इस दुकान पर करीब 10 मिनट के लिए रुक गए। इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड रजिस्टर और अन्य दस्तावेज भी देखे। इस बीच खाघ अधिकारी भी पहुंच गए और कलेक्टर को दुकान में देख लोगों की भीड़ बढ़ गई। इसमें लोगों ने मशीन में थंब इंप्रेशन नहीं होने की बात कही। कुछ लोगों ने दुकानदार द्वारा राशन न देने और व्यवहार अच्छा न करने की बात कही।
इधर, जिले की अन्य राशन दुकानों का एसडीएम और तहसीलदारों ने भी निरीक्षण किया। इसमें लोगों की शिकायत थी कि दुकानों में राशन लेने के दौरान अंगूठे के निशान मैच नहीं करते। अफसरों के सामने भी लोगों के थंब इंप्रेशन मैच नहीं हुए।
इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि सारी परेशानी सर्वर डाउन होने के कारण आ रही है। यह कब तक ठीक होगा इसकी समय सीमा तय नहीं है। इसके बाद वे कार में बैठे और चले गए। उल्लेखनीय है कि राशन न मिलने के कारण लोगों ने सोमवार को बरखेड़ी फाटक के पास चक्काजाम किया था।