दोस्त के वाट्सएप पर खुद को अनब्लॉक कैसे करें

दुनियाभर में पॉपुलर वाट्सएप पहले से ज्यादा आधुनिक हो चुका है। आज के समय में व्हाट्सऐप का चलन इस कदर बढ़ गया है कि लगता है अब इसके बिना रह पाना भी मुश्किल है। व्हाट्सऐप आज स्मार्टफोन के लिए प्राण की तरह है। अगर आपके पास स्मार्टफोन है और उसमें व्हाट्सऐप नहीं है, ऐसा शायद ही हो।

जब से व्हाट्सऐप आया है तब से लोग दिनभर एक-दूसरे से दिल खोलकर चैटिंग करते हैं। कई बार ये चैट कुछ गैरजरूरी भी होती है। ऐसी गैरजरूरी चैटिंग से बचने के लिए कुछ लोग अपने दोस्तों को व्हाट्सऐप पर ब्लॉक कर देते हैं। इसके चलते वो काफी परेशान हो जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वह उन्हें अनब्लॉक नहीं करते हैं।

अगर कभी किसी ने आपके साथ भी ऐसा कुछ किया है तो अब आपको और परेशान होने की जरूरत नहीं। हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिनसे आप आसानी से खुद को अनब्लॉक कर सकते हैं।

खुद को ऐसे करें अनब्लॉक
अगर आप खुद को किसी के व्हाट्सऐप पर अनब्लॉक करना चाहते हैं तो इसके लिए अपने व्हाट्सऐप पर क्लिक करें।
इसके बाद सेंटिंग में जाएं।
सेंटिंग में जाने के बाद डिलीट अकाउंट में जाएं और क्लिक करें। इसमें वह आपका नंबर पूछेगा।
अपना नंबर डालकर अकाउंट डिलीट करें। इसके बाद व्हाट्सऐप अनस्टॉल कर दें।
अनस्टॉल करने के बाद फोन को रीस्टार्ट करें।
फोन रीस्टार्ट करने के बाद गूगल प्ले स्टोर में जाकर फिर से व्हाट्सऐप इंस्टॉल करें और फिर निर्देशन अनुसार लॉगइन करें।
ऐसा करने से आप खुद अपने दोस्तों के फोन से अनब्लॉक हो जाएगे।

( पढ़ते रहिए bhopal samachar हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!