नई दिल्ली। दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बुधवार को मौसम के पहले कोहरे ने दस्तक दे दी. आज तड़के सड़कों पर दृश्यता काफ़ी कम होने की वजह से गाड़ियों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा.
दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के इलाकों में पारा लुढ़कने के साथ काफी कम दृश्यता देखी गई. राजधानी दिल्ली-नोएडा और दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेस-वे पर धुंध की वजह से यातायात काफी धीमा रहा. इसके अलावा दिल्ली उतरने वाली कई उड़ानों में भी देरी दर्ज की गई.
कोहरे के साथ-साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. आज सुबह दिल्ली में तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले सोमवार को अधिकतम तापमान औसत से चार डिग्री ऊपर 29.2 डिग्री सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियम दर्ज किया गया था.