
चौहान ने राजस्व विभाग के एसडीओ श्रवण कुमार भंडारी, लिपिक बृजेश कुमार सुमन और अनिल चौधरी साथ लोक निर्माण विभाग, शिवपुरी के तीन अधिकारियों को भी राशि मिलने के बाद भी काम नहीं करने पर निलंबित करने के निर्देश दे दिए है।
दरअसल विभिन्न जिलों से मिली शिकायतों में शिवपुरी में अनुसूचित जाति के किसानों के लिए बिजली लाइन विकास कार्य स्वीकृत किए थे। इसके लिए आदिम जाति कल्याण विभाग ने लोक निर्माण विभाग को राशि भी दी थी, लेकिन विभाग ने कार्रवाई नहीं की। वहीं सिवनी के पदम सिंह की सांप काटने से मंदसौर में मृत्यु होने पर दी जाने वाली सहायता के भुगतान में लापरवाही की थी। ऐसी ही कई शिकायतों को लेकर सीएम ने अधिकारियों को निलबिंत करने के आदेश दिए हैं। ( पढ़ते रहिए bhopal samachar हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)