CPCT EXAM के लिए गाइडलाइन जारी

भोपाल। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा शासन के विभिन्न विभागों व कार्यालयों में विभिन्न पदों पर संविदा, नियमित नियुक्तियों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं में आईटी, कम्प्यूटर क्षेत्र में दक्षता के प्रमाणीकरण के लिए कम्प्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा (सीपीसीटी) के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। 

दक्षता परीक्षा प्रदेश के विभिन्न चयनित नगरों में आयोजित होगी। यह पूरी तरह ऑनलाइन होगी। यह शासकीय कार्यालयों, विभागों में संविदा, नियमित आधार पर नियुक्त किए जाने वाले डाटा एंट्री आपरेटर-सह-कार्यालय सहायक के लिए आयोजित की जाएगी। 

विभाग आवश्यकतानुसार पात्रता परीक्षा के स्कोर कार्ड को इन पदों पर नियुक्ति की अर्हता के रूप में उपयोग कर सकेंगे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!