
इस बीच विश्विद्यालय को घेराव की भनक लगते ही पूरे परिसर में तालाबंदी करवा दी गई एवं पुलिस को बुलवाया गया। जिससे कई बार पुलिस प्रशासन और छात्र नेताओं के बीच में तीखी नोकझोंक भी हुई।
छात्र नेता शैलेन्द्र सिंह लोधी ने बताया की विगत कई वर्षों से विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र एवं शिक्षकों के समस्यायों की अनदेखी की जा रही थी जिसके विरोध में आज घेराव किया गया एवं कुलपति जी ने आश्वासन दिया है कि सात दिन के अंदर सभी मांगो का समाधान किया जायेगा एवं कुलपति जी को चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नही हुआ तो आगामी विधानसभा सत्र में NSUI विधानसभा का घेराव करेगी।