नोटबंदी से गुस्साए बैंक कर्मचारियों ने RBI गवर्नर का इस्तीफा मांगा

Bhopal Samachar
नई दिल्‍ली। देश में नोटबंदी से जहां जनता परेशान है वहीं अब बैंक कर्मचारियों का सब्र भी टूटने लगा है। उनकी नाराजगी रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल से है और इसके चलते बैंक एसोसिएश ने आरबीआई गवर्नर का इस्‍तीफा तक मांग लिया है।

खबरों के अनुसार ऑल इंडिया बैंक एम्‍प्‍लाय संगठन ने गवर्नर उर्जित पटेल का इस्‍तीफा मांगा है। एसोसिएशन का कहना है कि बैंक कर्मचारी बेहद तनाव और दबाव में काम कर रहे हैं।

इस मामले एक न्‍यूज चैनल से बात करते हुए एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट विश्‍वास उत्‍तगी ने कहा कि सरकार ने जो कदम उठाया है उसे सही तरीके से लागू करना हमारी जिम्‍मेदारी है लेकिन बैंकों को सही मात्रा में नोट नहीं मिल पा रहे हैं। बार बार आरबीआई के सामने बैंकों को पैसे के लिए लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। हर दिन हालत खराब हो रही है।

बता दें कि सरकार के इस फैसले के बाद बैंकों को शुरुआती दिनों में शनिवार और रविवार को भी खुला रखा गया था साथ ही कर्मचारियों के काम के घंटे भी बढ़ा दिए गए थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!