
घटी ब्याज दर गुरुवार से लागू हो जाएगी। इसके मुताबिक 180-210 दिन तक की एफडी पर ब्याज दर 1.90% घटकर 3.85% होगी। पहले यह 5.75% थी। इसके अलावा 1 साल से 455 दिन के बीच की एफडी पर अब 4.25% ब्याज मिलेगा। यह पहले 6% था। 7 से 45 दिन तक की एफडी पर ब्याज की दर 1.25% कम कर 3.75% कर दिया गया है। इसी महीने की शुरुआत में एसबीआई ने 1 करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज में 0.15% की कटौती की थी।
रविवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, ‘बैंकों में जमा हुए 5 लाख करोड़ रुपए बिना इस्तेमाल के बेकार नहीं पड़े रहेंगे। बैंकों को लोन बांटने में इसका इस्तेमाल करना होगा लेकिन इसके लिए बैंकों को डिपॉजिट की दरें घटानी होंगी।