नईदिल्ली। नोटबंदी के बाद तो जैसे आम नागरिक चंगुल में फंस गया है और हर कोई उसका फायदा उठा रहा है। पहले लोग बैंकों में पैसा जमा नहीं कराते थे तो सरकार चिंता में थी, अब बड़ी मात्रा में पैसा जमा कराया जा रहा है तो देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने ब्याज दरों में 1.9% तक की कटौती कर दी है। इससे बैंक को मोटा फायदा होगा और खाताधारकों को बड़ा नुक्सान। एक तरह से बैंक में रखा हुआ उनका 100 रुपया अपने आप 98 में बदल जाएगा।
घटी ब्याज दर गुरुवार से लागू हो जाएगी। इसके मुताबिक 180-210 दिन तक की एफडी पर ब्याज दर 1.90% घटकर 3.85% होगी। पहले यह 5.75% थी। इसके अलावा 1 साल से 455 दिन के बीच की एफडी पर अब 4.25% ब्याज मिलेगा। यह पहले 6% था। 7 से 45 दिन तक की एफडी पर ब्याज की दर 1.25% कम कर 3.75% कर दिया गया है। इसी महीने की शुरुआत में एसबीआई ने 1 करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज में 0.15% की कटौती की थी।
रविवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, ‘बैंकों में जमा हुए 5 लाख करोड़ रुपए बिना इस्तेमाल के बेकार नहीं पड़े रहेंगे। बैंकों को लोन बांटने में इसका इस्तेमाल करना होगा लेकिन इसके लिए बैंकों को डिपॉजिट की दरें घटानी होंगी।