SISTec: लड़कियों के फोटो खींचे, रोका तो हमला कर दिया

भोपाल। SAGAR COLLEGE GANDHI NAGAR BHOPAL में तीन जूनियर छात्रों ने एक सीनियर को जमकर पीटा। पीड़ित का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने कुछ दिन पहले आरोपियों को छात्राओं के फोटो खींचने से मना किया था।

गांधी नगर पुलिस के अनुसार मूलतः दिल्ली निवासी प्रिंस कुमार सिंह कोटरा सुल्तानाबाद में किराय से रहता है। वह सागर कॉलेज में मैकेनिकल ब्रांच से इंजीनियरिंग फाइनल ईयर का छात्र है। उसने बताया कि कुछ दिन पहले कॉलेज में एक कार्यक्रम के दौरान जूनियर विकास सिंह ने छात्राओं के फोटो लेने शुरू कर दिए थे। 

छात्राओं के विरोध पर उसने विकास को ऐसा नहीं करने को कहा था। प्रिंस ने आरोप लगाए कि इसके बाद उन्होंने मुझे देख लेने की धमकी थी। सोमवार सुबह कॉलेज पहुंचने पर आरोपियों ने उससे मारपीट की। जब तक उसके दोस्त उसे बचाते आरोपी फरार हो चुके थे। दोपहर उन्होंने गांधी नगर पुलिस थाने पहुंचकर विकास समेत अन्य के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });