SMART STUDY कैसे करें, 99% मार्क्स कैसे लाएं

Bhopal Samachar
स्टूडेंट्स के बीच रेस लगी होती है। सबसे आगे निकलने का टारगेट इधर पेरेंट्स देते हैं तो उधर टीचर्स। स्कूल, कोचिंग, होमवर्क पता नहीं क्या क्या करना पड़ता है परंतु बड़ा सवाल यह है कि जब सारे स्टूडेंट्स बराबर मेहनत करते हैं तो 99% मार्क्स कुछ खास स्टूडेंट्स के ही क्यों आते हैं। आइए हम आपको बताते हैं SMART STUDY TIPS :

1. किसी से ना करें तुलना 
छात्र अपने नम्बर की तुलना किसी ओर से ना करें. आपकी लड़ाई खुद से है. जितने मार्क्स आप पहले लेकर आ चुके है, उससे ज्यादा मार्क्स लाने की कोशिश करें.

2. सिलेबस को सदा रखें साथ
ज्यादातर प्रश्न एग्‍जाम सिलेबस में से आते है. अगर अच्छे मार्क्स स्कोर करना चाहते हैं, तो हमेशा सिलेबस संबधित किताबें अपने पास रखें.

3.  गलतियों से सीखें
कोशिश करें की जो गलतियां पहले परीक्षा में कर चुके हैं, वह गलतियां न दोहराएं. उन गलतियों से सीखने की कोशिश करें. आंसरशीट पढ़ें और जानें की आप कहां कहां कमजोर पड़ जाते हैं.साथ ही आप अपनी हैंडराइटिंग पर ध्यान दें.

4. मैनेज करना सीखें
समय सबसे बड़ा धन है. छात्र समय की कीमत समझें और उसका पूरा प्रयोग करते हुए समय काे मैनेज करें.

इन पर दें ध्‍यान 
- अगर 8 घंटे सोते है, तो कोशिश करें आप 6 घंटे में अपनी नींद पूरी कर लें. इस तरह आप 2 घंटे बचा लेगें.
- सुबह के समय मेंटल प्रिपेयरनेस वाले सब्जेक्ट पढ़ें. क्योंकि वह लंबे समय तक आपको याद रहेंगे.
- मेथ्स, फिजिक्स,साइंस के सवाल खूब हल करें और अपने दोस्तों से भी इसकी मदद लें.
- अभी भी कोंचिग सेंटर जा रहे है तो रोक दें और पूरा फोकस सेल्फ-स्टडी की ओर लगाएं.
- 12 घंटों में कम से कम 8 घंटे पढ़ाई को दें. क्योंकि एक यही तरीका है जिसकी मदद से आप अच्‍छे नंबर ला सकते हैं.
- जो सब्जेक्ट पहले पढ़ने हैं, उनको लेकर समय मनैज करें, लेकिन हिंदी और अंग्रेजी पढ़ना बिल्कुल भी न भूलें क्योंकि एक यही सब्जेक्ट है जो आपकी पर्सेंटेज बढ़ाते हैं और हर एग्‍जाम में आते हैं. 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!