मोबाइल उपभोक्ताओं को सस्ता इंटरनेट डेटा देकर लुभाने की होड़ में वोडाफोन ने 3जी के तीन नए पैक लांच किए हैं. इनमें से एक डेटा पैक एक साल के लिए तो बाकी दो छह महीने की अवधि वाले हैं. ये तीनोंं डेटा पैक प्रीपेड यूजर्स के लिए हैं.
वोडाफोन इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 1501 रुपये वाले पैक का फायदा 12 महीनों तक मिलेगा. सबसे पहले ग्राहकों को 15 जीबी डेटा मिलेगा. इसके अलावा 12 महीने की अवधि तक सस्ते दरों में इंटरनेट पैक रीचार्ज कराना संभव होगा. इस अवधि के दौरान 1 जीबी डेटा 53 रुपये, 2 जीबी डेटा 103 रुपये और 5 जीबी डेटा 256 रुपये में मिल जाएगा.
748 रुपये में छह महीने सस्ता 3जी डेटा
748 रुपये वाले पैक का फायदा 6 महीने तक मिल सकेगा. पैक लेने पर ग्राहकों को सबसे पहले 3 जीबी डेटा मिलेगा. इसके बाद वे अगले 6 महीने तक 1 जीबी डेटा 106 रुपये की दर से खरीद पाएंगे.
494 रुपये के रिचार्ज पर भी छह महीने सस्ता डेटा
आखिर में सबसे सस्ता पैक 494 रुपये का है. इसका भी फायदा 6 महीने तक उठाया जा सकेगा. रीचार्ज पर सबसे पहले 2 जीबी डेटा मिलेगा. इसके बाद 6 महीने की अवधि तक 1 जीबी डेटा 122 रुपये में रीचार्ज कराया जा सकेगा. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ये तीनों डेटा पैक केवल तमिलनाडु सर्किल के ग्राहकों के लिए हैं.