
20-20 क्रिकेट में 400 या इससे अधिक रन बनाना इसलिये ख़ास है क्योंकि यह मात्र 20-20 ओवर का ही खेल होता है ,यानी 40 ओवरों में 400 रन बनाना काफी रोमांचक लगता है। 20-20 क्रिकेट के इतिहास में अभी तक 17 बार दोनों पारियों के कुल रन 400 या इससे ज्यादा बनाये जा चुके है।
आज एक टी-20 मैच में सबसे ज्यादा रन 489 रन है जब भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच में बने थे। उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 244 रन बनाए लेकिन कैरीबियन टीम ने 6 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया था उस मैच में वेस्टइंडीज ने 245 रन बनाए थे, यह मैच फ्लोरिडा में 27 अगस्त 2016 को खेला गया था ।
इनके अलावा दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के 467 रन, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के 459 रन ,ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के 457 और ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के 441 रन भी शीर्ष 5 में शामिल है।
इन पांचों में तीन बार किसी टीम ने पीछा करते हुए जीत हासिल की है, टी-20 क्रिकेट में किसी लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत वेस्टइंडीज के नाम है। जब भारत ने 244 रन बनाये और वेस्टइंडीज ने 245 रन बनाकर सबसे बड़ी जीत भी दर्ज की और टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बन गया।