हिंदुओ 10-10 बच्चे पैदा करो, पालन पोषण भगवान करेंगे: शंकराचार्य

नईदिल्ली। उत्तर प्रदेश और पंजाब विधानसभा चुनावों की दस्तक के बीच हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने वाला बयान आया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के समर्थन से नागपुर में आयोजित तीन दिवसीय धर्म संस्कृति महाकुंभ के अंतिम दिन 'हिंदू बचाओ' संदेश दिया गया. साथ ही हिंदुओं से 10-10 बच्चे पैदा करने का आह्वाहन किया गया.

महाकुंभ में एक दिलचस्प वाक्या यह देखने मिला कि एक तरफ जहां हिंदुओं को 10-10 बच्चे पैदा करने को कहा गया, दूसरी ओर राष्ट्रीय जनसंख्या नीति बनाने की मांग की गई. ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा कि देश की हिंदुओं की जनसंख्या तेजी से कम हो रही है. ऐसे में हर हिंदू दंपत्ति को 10-10 बच्चे पैदा करना चाहिए.

वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा, 'दो बच्चों के नियम को त्यागकर 10 बच्चों के नियम का पालन करें. इसकी चिंता न करें कि उन्हें कौन पालेगा, भगवान आपके बच्चों का ध्यान रखेगा. उन्होंने आगे कहा कि हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए. विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया भी इन दिनों बार-बार हिंदुत्व से जुड़े मुद्दे उठा रहे हैं. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी इस मामले में तोगड़िया के विचारों के साथ सहमति जताई.

वासुदेवानंद सरस्वती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वे नोटबंदी की तरह गो हत्या पर भी तत्काल फैसला लें. इससे पहले उत्तर प्रदेश की साध्वी प्राची और कन्नौज से भाजपा सांसद साक्षी महाराज भी हिंदुओं से 4-4 बच्चे पैदा करने की सलाह दे चुके हैं.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!