गुजरात में पूरे आॅटो पर चिपका रिए 1000 के पुराने नोट

अहमदाबाद। बैंकों में 500 या 1000 के पुराने नोट 30 दिसंबर तक ही जमा कराए जा सकते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऑटो वाले की दो तस्वीरें बहुत वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में पूरे ऑटो पर 1000 के नोट चिपके देखे जा सकते हैं.

नोटबंदी के बाद गुजरात में जहां सबसे ज्यादा चर्चा महेश शाह और किशोर भजियावाले की चर्चा हुई, वहीं अब इस ऑटो वाले के बारे में भी खूब बात हो रही है. इस ऑटो वाले की पहचान नहीं हुई है. लेकिन ऑटो पर जो नंबर है वो भावनगर आरटीओ से जुड़ा है.

बता दें कि महेश शाह का जहां नाम बहुत बड़ी रकम के डिस्क्लोजर और फिर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से हिरासत में लिए जाने पर चर्चा में रहा. वहीं चाय वाले से फाइनेंसर-प्रॉपर्टी डीलर बने किशोर भजियावाले का नाम 250 करोड़ रुपए की बेहिसाबी संपत्ति की वजह से सुर्खियों में रहा. अब इसी कड़ी में ऑटो वाला जुड़ गया है.

ये साफ नहीं हुआ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऑटो की नोटों वाली इन तस्वीरों का सच क्या है. ये भी पुष्टि नहीं हो सकी है कि नोटो पर चिपके 1000 रुपए के पुराने नोट असली है या नकली. साथ ही ऑटो वाले के पास ये नोट कहां से आए.

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!