मोदी जी पहले यह बताइए 12/13 के 10 पैकेट में क्या था: राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी पहले यह तो बताइए कि 2012/13 के इन 10 पैकेट में क्या था? बताते चलें कि इससे पहले वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा था कि राहुल गांधी भाषण देना सीख रहे हैं। अब पता चला कि उस पैकेट में क्या था।

नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा, 'वह बोलना शुरू किए तो भूकंप की संभावना खत्म हो गई। अभी भाषण सीख रहे हैं। जबसे उन्होंने भाषण सीखा है, मेरी खुशी का कोई पार नहीं है। 2009 तक पता ही चलता था कि इस पैकेट के अंदर क्या है। अब पता चल रहा है। अब पता चल रहा है कि कालाधन ही नहीं कुछ लोगों के पास काला मन भी है।'

प्रधानमंत्री ने नोटबंदी का विरोध करने वाले राजनैतिक दलों को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि इन पार्टियां का व्यवहार ठीक वैसा ही लग रहा है जैसे बॉर्डर पर आतंकियों के घुसपैठ से पहले पाकिस्तानी सेना फायरिंग करती है। 

राहुल गांधी ने निजी भ्रष्टाचार का किया था खुलासा
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को गुजरात के मेहसाणा में रैली करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने नोटबंदी पर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने कहा कि सहारा पर छापे के बाद छह महीने में उन्होंने नरेंद्र मोदी को नौ बार करोड़ों रुपए दिए। वहीं, बिड़ला से भी उन्हें पैसे मिले। इसकी पूरी जानकारी डेटिल में और तारीख-दर-तारीख है।

राहुल गांधी ने कहा था
कांग्रेस पार्टी सबसे पहले देश से भ्रष्टाचार मिटाना चाहती थी।
नरेंद्र मोदी सरकार देश से भ्रष्टाचार मिटाने के लिए एक भी उचित कदम उठाएगी तो कांग्रेस पार्टी 10 फीसदी उसके साथ रहेगी।
नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी जैसा गलत फैसला लिया।
मोदी ने 2.5 साल में हिंदुस्तान के गरीब और कमजोर लोगों पर आक्रमण किया है।
कर्जा माफ, बिजली बिल माफ और अनाज-सब्जी के लिए सही दाम। ढाई साल से मांग रहे हैं।
हर रोज पंजाब, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान में हर रोज किसान डर के जीते हैं।
वे सोचते हैं कि कोई वे दिन न आए कि उनके पिता आत्महत्या कर लें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!