गुजरात के चायवाले की प्रॉपर्टी 1700 करोड़ हुई, गिनती अभी जारी है

Bhopal Samachar
नईदिल्ली। गुजरात के सूरत में चायवाले से फाइनेंसर बने किशोर भजियावाला के घर और दफ्तर से रोज करोड़ों का माल बरामद हो रहा है। आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक उसकी 1700 करोड़ की संपति का पता चल चुका है। गिनती अभी भी जारी है। आयकर विभाग ने उसके पास से 150 से ज्यादा प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद किए हैं और ये छापेमारी अभी खत्म नहीं हुई है।

आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक अभी तक भजियावाला के पास से 150 से ज्यादा प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं जिसकी बाजार कीमत 1500 से 1700 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। पुलिस अब ये पता लगाने में जुटी है कि ये प्रॉपर्टी किसने नाम है? आयकर विभाग को शक है कि किशोर भजियावाला ने अलग-अलग नाम से ये प्रॉपर्टी खरीदी है।

आयकर विभाग के अफसर पिछले 5 दिन से किशोर भजियावाला के घर तलाशी में जुटे हैं। सूत्रों के मुताबिक अभी तक की जांच में किशोर के पास से 150 करोड़ की नकदी मिली है। बरामद रकम में से 90 लाख नई करेंसी में है। शनिवार को भजियावाला का एक पुराना दफ्तर खोला गया जो लंबे वक्त से बंद पड़ा था। इस दफ्तर से आयकर विभाग ने 2 किलो सोने के गहने जब्त किए। पहले घर, फिर बैंक और फिर दफ्तर में लगातार तलाशी जारी है। शुक्रवार को खोले गए 8 लॉकर में 13 किलो सोना मिला है। इसके अलावा चांदी और 5 लाख की नकदी भी मिली है। गुरुवार को खोले गए 8 बैंक लॉकर में एक करोड़ 8 लाख रुपये मिले थे। इसके अलावा 75 लाख कीमत के गहने भी बरामद हुए हैं।

इतना ही नहीं सूत्रों के मुताबिक किशोर भजियावाला के लॉकर से आयकर विभाग को जो दस्तावेज मिले हैं उसमें और भी चौंकाने वाली जानकारी है। इनकम टैक्स को शक है कि किशोर फर्जी दस्तावेज के सहारे किसान बना है और उसने एक साल के भीतर ही 300 बीघा जमीन खरीदी है। बताया जा रहा है कि एक जाने माने निजी बैंक ने इलाके में अपनी ब्रांच का उद्घाटन किशोर के हाथों करवाया था। पहले दिन आयकर विभाग किशोर भजियावाला के यहां छापा मारा था तो उसके घर से 23 लाख रुपये की नई करेंसी मिली थी।

बताया जा रहा है कि 30 साल पहले किशोर भजियावाला सूरत के उधना इलाके में ठेले पर चाय पकौड़ी बेचता था। इसके बाद उसने ऊंची ब्याजदर पर लोगों को पैसा देने का धंधा शुरू किया। इनकम टैक्स की छापेमारी में 14 बिल्डर के नाम का भी खुलासा हुआ है जो किशोर से ब्याज पर पैसा लेते थे। किशोर भजियावाला की महीने की कमाई साढ़े सात करोड़ बताई जा रही है। मगर आयकर विभाग में वो सालाना सिर्फ डेढ़ करोड़ ही टैक्स भरता है।

आरोप है कि काले धन को सफेद बनाने के लिए किशोर ने भगवान को भी नहीं बख्शा। सूरत के उधना इलाके में उसने एक मंदिर भी बनवाया था और पत्नी कमल भजियावाला के नाम पर एक एनजीओ भी रजिस्टर्ड है, जहां करोड़ों का काला धन सफेद किया जा चुका है। आयकर विभाग अब इन तमाम आरोपों की जांच कर रहा है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!