डायमंड ज्वेलर्स मंदसौर पर शूटर्स ने की फायरिंग, 1 कर्मचारी घायल

मंदसौर। डायमंड ज्वेलर्स पर आज शूटर्स ने फायरिंग की। यह फायरिंग दहशत जमाने के लिए की गई थी। मामला 1 करोड़ के लेनदेन का बताया जा रहा है। जिस समय फायरिंग की गई, शोरूम में कुछ ग्राहक भी थे। सभी ने नीचे बैठकर, कुर्सियों और काउंटर के पीछे छुपकर अपनी जान बचाई। शोरूम के अंदर के हालात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुए हैं लेकिन शूटर्स कौन थे, पता नही चल पाया। 

शहर के मुख्य व्यावसायिक केंद्र गौतम नगर में डायमंड ज्वेलर्स पर गुरुवार शाम को दो युवकों ने अचानक फायरिंग कर दी. पहली गोली शोरूम के कांच पर लगी, जिसके बाद कर्मचारी और ग्राहक काफी डर गए. सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ कि शोरूम में मौजूद तमाम लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं. उन्होंने कुर्सी और काउंटर के पीछे छुपकर लोगों ने अपनी जान बचाई. शोरूम पर चार फायर हुए, जिसमें एक गोली दुकान के कर्मचारी आयुष सोनी के पेट को छूकर निकल गई. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

बताया जा रहा है कि ज्वेलर्स सुनील सोनी के बड़े भाई अनिल सोनी का मुंबई में लेन-देन को लेकर कोई विवाद चल रहा है. इसी सप्ताह की शुरूआत में किसी ने उसे फोन कर एक करोड़ रुपए लौटाने की धमकी दी थी. फायरिंग को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि, पुलिस सारे पहलुओं पर जांच की बात कह रही है.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });