
शहर के मुख्य व्यावसायिक केंद्र गौतम नगर में डायमंड ज्वेलर्स पर गुरुवार शाम को दो युवकों ने अचानक फायरिंग कर दी. पहली गोली शोरूम के कांच पर लगी, जिसके बाद कर्मचारी और ग्राहक काफी डर गए. सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ कि शोरूम में मौजूद तमाम लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं. उन्होंने कुर्सी और काउंटर के पीछे छुपकर लोगों ने अपनी जान बचाई. शोरूम पर चार फायर हुए, जिसमें एक गोली दुकान के कर्मचारी आयुष सोनी के पेट को छूकर निकल गई. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
बताया जा रहा है कि ज्वेलर्स सुनील सोनी के बड़े भाई अनिल सोनी का मुंबई में लेन-देन को लेकर कोई विवाद चल रहा है. इसी सप्ताह की शुरूआत में किसी ने उसे फोन कर एक करोड़ रुपए लौटाने की धमकी दी थी. फायरिंग को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि, पुलिस सारे पहलुओं पर जांच की बात कह रही है.